Indian Navy की बढे़गी ताकत, 10 March को Mumbai में INS Karan का Commission | वनइंडिया हिंदी

2021-03-09 468

Indian Naval Ship (INS) Karanj, which will be commissioned on March 10, is the third of the six Kalvari-class diesel electric submarines to start functioning in the navy since 2017. “We can proudly say that Karanj is the first truly indigenous submarine. It encapsulates the spirit of ‘Make in India’.

भारतीय नौसेना की ताकत पहले से और बढ़ने जा रही है। स्कॉर्पिन पनडुब्डी आईएनएस करंज 10 मार्च को मुंबई में नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इस पनडुब्बी को निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया गया है। ये पहला मौका नहीं है जब मझगांव शिपयार्ड ने भारतीय नेवी को कोई पनडुब्बी सौंपी है। इससे पहले इसी सीरीज की दो पनडुब्बी आईएनएस कलवरी और आईएनएस खडेरी पहले ही नौसेना के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं।

#IndianNavy #ScorpeneClassSubmarine #INSKaranj #OneindiaHindi